اقرأ باسم ربك الذي خلق

नबी ﷺ की औलाद


सवाल

नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के कितने बेटें-बेटियां और किस बीवी से थी?

 जवाब 

अलहम्दुलिल्लाह

नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की औलाद में बेटे और बेटियां जिनमें सबसे पहले “क़ासिम” थे जो कि बचपन में फौत हो गये थे, और यह भी कहा जाता है कि वह सवारी पर सवार होने की उम्र तक ज़िन्दा रहे, उनके बाद ज़ैनब रज़िअल्लाहु तआला अन्हां है और यह भी कहा जाता हे कि यह क़ासिम से बड़ी थी।

फिर उनके बाद रूक़य्याह, उम्मे कुलसूम और फातिमा है, और हर एक के बारे में कहा गया है कि वह अपनी दुसरी बहनों से बड़ी थी।

इब्ने अब्बास रज़िअल्लाहु तआला अन्हुमा से बयान किया गया है कि रूक़य्या रज़िअल्लाहु तआला अन्हां तीनों से बड़ी थी, और उम्मे कुलसूम सब से छोटी थी।

फिर नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के यहां अब्दुल्लाह रज़िअल्लाहु तआला अन्हुु की पैदाईश हुई, और इसमें इख्तिलाफ है कि आया वह नबुव्वत से पहले पैदा हुए या कि वह बाद अज़ नबुव्वत, और बाज़ ने इसे सहीह करार दिया कि वह नबुव्वत के बाद पैदा हुए।

और इसमें भी इख्तिलाफ है कि आया अब्दुल्लाह ही ताहिर और तय्यिब है या कि वह दोनों दुसरी औलाद है। इसमें दो क़ौल है और सहीह यही है कि दोनों अब्दुल्लाह के लक़ब है। वल्लाहु आलम।
और यह सबके सब खदिजा रज़िअल्लाहु तआला अन्हां की औलाद है, और किसी दुसरी बीवी से नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का कोई बच्चा पैदा नहीं हुआ, फिर नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के यहां उनकी लोन्डी मारिया अल क़ितबियाह से आठवी हिजरी में इब्राहिम पैदा हुए।
  
ज़ाद अल-माअद, 1/103

तो इस तरह सहीह यह है कि नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की औलाद सात है जिनमें तीन बेटें और चार बेटियां थी। 

बेटों के नाम यह है:

1. क़ासिम
2. अब्दुल्लाह
3. इब्राहिम

बेटियों के नाम यह है:

1. ज़ैनब
2. रूक़य्याह
3. उम्मे कुलसूम
4. फातिमा

नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की बेटी फातिमा रज़िअल्लाहु तआला अन्हां के अलावा बाकी सारी औलाद नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की ज़िन्दगी में ही फौत हो गये थे, सिर्फ फातिमा रज़िअल्लाहु तआला अन्हां नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के बाद फौत हुई।

•٠•●●•٠•